Firozabad Crime: फिरोजाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, मोटरसाइकिल बरामद
UP Crime: फिरोजाबाद में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुनार को लूटकर भागे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद बदमाश घायल हो गया है.
![Firozabad Crime: फिरोजाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, मोटरसाइकिल बरामद Firozabad News 15 thousand prize crook caught by the police shot during the encounter ANN Firozabad Crime: फिरोजाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, मोटरसाइकिल बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/f06c92244d518f970c757e08a20ad4bf1658727626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad News: फिरोजाबाद में एक सुनार को गोली मारकर लूट करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाश के पास से मोटरसाइकिल बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिरोजाबाद में 15 हजार इनामी बदमाश आशीष फरार चल रहा था. एसओजी की टीम और सर्विलेंस की टीम को सूचना मिली कि आशीष नाम का बदमाश जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम है वह बेंदी की पुलिया से निकलने वाला है, तभी पुलिस ने उसे घेरने का प्रयास किया तो बदमाश आशीष ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बदमाश के मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र के मुताबिक बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं और यह सुनार के साथ लूट करने के मामले में फरार चल रहा था, जिसको मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी है. इसके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस फोर्स ने इसे घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी फायर किया जिससे बदमाश के गोली निचले हिस्से में लगी है. बदमाश को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. बदमाश के पास से मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें:-
Meerut कॉम्पलेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस, दिए जांच के आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)