Firozabad Dengue: फिरोजाबाद में भी डेंगू का प्रकोप, एक ही गांव के 70 लोग अस्पताल में भर्ती
Firozabad Hospital: सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि अभी 7 मरीज डेंगू पॉजिटिव हैं बाकी मरीजों की जांच भेज दी गई है. इसी के साथ अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की गई है
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है कि एक ही गांव गड़ी एवरन के 70 मरीज अभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं जोकि वहां बेड पर लेट कर उपचार करा रहे हैं. वही इन मरीजों की सुरक्षा के लिए सभी बेडों पर मच्छरदानी भी लगाई गई हैं. इसके साथ-साथ उन्हें सही समय पर दवाइयां भी दी जा रही है कि वह जल्दी स्वस्थ हो सके. अगर डेंगू पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो इस वार्ड में अभी 7 मरीज डेंगू पॉजिटिव हैं. बाकी मरीजों की जांच भेज दी गई है.
70 लोग अभी भी हैं भर्ती
इससे पहले इस डेंगू वार्ड में वायरल बुखार के 100 मरीज के करीब भर्ती थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसी के साथ उनकी छुट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि एक ही गांव के 70 लोग अभी भी भर्ती हैं. यह स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. अगर डेंगू पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो इस वार्ड में अभी 7 मरीज डेंगू पॉजिटिव हैं. बाकी मरीजों की जांच भेज दी गई है. वहीं सीएमएस ने कहा कि अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की गई है और सभी की जांच कराई जा रही हैं.
सीएमएस ने कही ये बात
फिरोजाबाद सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में 70 मरीज भर्ती हैं, जो एक ही गांव के हैं. जिनमें 7 मरीज डेंगू के पॉजिटिव है और 2 मरीज चिकनगुनिया के बुखार से परेशान है. कई डॉक्टरों की टीम वहां काम कर रही है. अच्छी व्यवस्था कर रखी है और सभी की जांच कराई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:-
यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?