Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रुकनपुरा मैं गैंगस्टर शकील मास्टर (Gangster Shakeel) के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. एसडीएम शिकोहाबाद के दिशा निर्देश में शिकोहाबाद पुलिस (Shikohabad Police) के द्वारा 90 लाख 65 हजार 46 रुपए  की कुर्की की गई है. गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खादिर की चल अचल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर सीज की कार्रवाई की है. लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गई संपत्ति के बारे में सभी को अवगत कराया गया और बताया गया कि इस संपत्ति को किसी व्यक्ति के नाम खरीद-फरोख्त न किया जाए.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद (Shikohabad) में मास्टर शकील के घर पर यह कार्रवाई की गई. लाउडस्पीकर के जरिए 90 लाख से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क करते हुए सभी को ये बताया गया कि इस संपत्ति को किसी व्यक्ति के नाम खरीद फरोख्त ना किया जाए. इस कार्रवाई के समय एसडीएम शिकोहाबाद (Shikohabad SDM) शिव ध्यान पांडे, सीओ शिकोहाबाद (Shikohabad CO) कमलेश कुमार और बड़े पैमाने पर पुलिस शासन-प्रशासन मौजूद रहा.


90 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क 
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह (Kumar Ranvijay Singh) ने बताया कि पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है. इसी के चलते शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित रहने वाले बदमाश शकील मास्टर पर कार्रवाई  की गई है. इन्होंने गैंग बनाकर अवैध रूप से संपत्ति बनाई थी जिस पर प्रशासन की कार्रवाई की गई है. करीब 90 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है. साथ ही लोगों से इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त को लेकर भी मनाही की गई है. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़े पैमाने पर शासन और प्रशासन मौजूद रहा. 


यह भी पढ़ें:-


Gola By-Election 2022: भावुक होकर वोट मांग रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना ने लगाया सपा पर गुंडागर्दी का आरोप