Firozabad News: फिरोजाबाद में टीबी जैसी बीमारी को खत्म करने की मुहिम शुरु कर दी गई है. फिरोजाबाद में टीबी के मरीजों को गोद लेने का काम किया जा रहा है ओर यह कार्य क्षय रोग विभाग कर रहा है. दरसअल टीबी के जो पेशेंट है उनको दवा के साथ-साथ अच्छी खुराक की भी जरूरत है. जिससे उनके शरीर में ताकत आए और इस बीमारी से उन्हें जल्दी निजात मिल सके.


टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा
फिरोजाबाद के ब्लॉक और ओरंगर निगम के वार्ड में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह टीबी के मरीजों को गोद लें और उनके खानपान की व्यवस्था देखें. जिससे उनका अच्छा पोषण हो सके और दवाई शरीर में सही तरह काम करें. इस मिशन का नाम "टीबी मरीजों को सामुदायिक सहायता देना" रखा गया है. 


UP: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बोले- यूपी में चल रही है दंगा भड़काने की साजिश, Asaduddin Owaisi को लेकर कही ये बात


क्षय रोग विभाग के पीपीएम कोऑर्डिनेटर मनीष यादव ने बताया कि इससे पहले भी 24 मार्च को 1030 मरीज जो टीबी के पेशेंट है उनको गोद लेने का काम किया गया था. अभी भी करीब एक हजार मरीजों के लिस्ट बना ली गई है. जिनको गोद लेने के लिए फिरोजाबाद के हर ब्लॉक में और नगर निगम के वार्ड में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह टीबी के मरीजों को गोद ले.


2,500  से 3,000 के बीच में मरीज टीबी की बीमारी से ग्रसित
टीबी के मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी 2,500  से 3,000 के बीच में मरीज टीबी की बीमारी से ग्रसित है,जिनका इलाज प्रॉपर किया जा रहा है और अच्छे खान-पान की व्यवस्था को लेकर टीबी मरीजो को गोद लेने का अभियान बराबर चलाया जा रहा है. मनीष यादव ने आगे बताया कि अभी तक हम विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों को 1023 पेशेंट गोद दे चुके हैं.  साथ ही एक हजार के लगभग और लिस्ट बनाई गई है जिसके लिए लोगों को वार्ड ओर ब्लॉक में प्रेरित किया जा रहा है.


गोद लेने का मुख्य कारण यह है कि टीबी के जो पेशेंट है उनको दवा के साथ-साथ अच्छे पोषण की भी जरूरत होती है इसलिए जो लोग गोद लेंगे तो वह उन्हें अच्छा खानपान दे सकेंगे. इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है अगर टीबी पेशेंट की बात करें तो 2,500 से करीब 3,000 के बीच में अभी भी इस टीबी की बीमारी से मरीज ग्रसित हैं इसके लिए यह अभियान बराबर आगे भी चलता रहेगा. 


Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन