Firozobad News: फिरोजाबाद में भीषण हादसे की घटना सामने आई है. जिसमें एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर रखा जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, नगला गड़ररिया गांव के रहने वाले नेत्रपाल, पप्पू ओर महिला सुनीता मोटरसाइकिल से नूरपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. तभी मैक्स गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें पप्पू और विनीता की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं गांव के पास की घटना से सभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया. करीब 1 घंटा रोड जाम रहने के बाद पुलिस फोर्स ने मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मृतकों के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं घायल व्यक्ति नेत्रपाल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. 


शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जसराना सीओ शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला कुम्हार के पास तीन बाइक सवार लोगों को मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. एक नेत्रपाल नाम का पुरुष घायल है. जिसको सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद सभी अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:-


UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया


Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी का दावा- चारधाम यात्रा इसबार बनाएगी रिकॉर्ड, अग्निपथ योजना को लेकर किया बड़ा एलान