फिरोजाबाद में चूड़ी कारीगर के घर रखी केमिकल की डिब्बी में ब्लास्ट, परिवार के लोग झुलसे
UP News: चूड़ी कारीगर के घर में केमिकल की डिब्बी ब्लास्ट होने से आग लग गई, इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firozabad News: फिरोजाबाद में चूड़ी चौड़ाई करने वाले कारीगर के घर में केमिकल की डिब्बी ब्लास्ट होने से आग लग गई, इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के थाना उत्तर इलाके के कबीर नगर में चूड़ी जुड़ाई करने वाले अमर सिंह के यहां चूड़ी जुड़ाई का काम किया जाता है. इस काम को अमर सिंह के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी करते हैं.
अमर सिंह के मुताबिक आज सुबह चूड़ी जुड़ाई का काम चल रहा था. इसी दौरान जुड़ाई करने वाली लैंप के पास रखी एक केमिकल की डिब्बी फट गई. केमिकल की डिब्बी फटते ही जल पास जल रही लैंप से केमिकल ने आग पकड़ ली और वहां बैठे अमर सिंह के परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए. हादसे में अमर सिंह की दो बेटियां प्रीति, ललित बेटा प्रकाश और 6 वर्षीय पोता हिमांशु बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाएगा. यहां उनका उपचार किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक चूड़ी की जुडाई के लिए कारखाना मालिकों द्वारा मिट्टी के तेल अर्थात केरोसिन की व्यवस्था की जाती थी. मिट्टी के तेल की लैंप से ही चूड़ी जुड़ाई की जाती थी लेकिन अब केरोसिन की जगह एक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बेहद ज्वलनशील है. अब गर्मियों में बढ़ते तापमान के साथ यह केमिकल चूड़ी श्रमिकों के लिए बेहद खतरनाक भी है. अलग इस केमिकल के विषय में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल सका है.
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना उत्तर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे के मुताबिक सुबह एक चूड़ी श्रमिक के परिवार के साथ हादसा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: 'काशी-मथुरा के लिए कोर्ट नहीं, लोग खुद बनाएं मंदिर..' BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
