Firozabad News: फिरोजाबाद में इन दिनों लंगूर का आतंक देखने को मिल रहा है, लोग लंगूर के आतंक डरे सहमें है. एक लंगूर लगातार कई लोगों पर हमला कर अपना शिकार बना चुका है. लंगूर के हमले में बच्चे सहित कई लोग जख्मी हुए है. स्थानीय लोगों ने परेशान होकर इस मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है. फिलहाल वन विभाग की टीम लंगूर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रुकनपुर में लंगूर ने आतंक मचा रखा है. लंगूर ने लोगो पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबित एक आवारा लंगूर अचानक लोगो को काटने लगा. बच्चे जो स्कूल को जा रहे थे उन पर हमला कर घायल कर दिया. इस लंगूर ने बुजुर्गों पर भी हमला कर घायल कर दिया. जिसके चलते पूरा इलाका दहशत में के साये में आ गया है. लंगूर को पकड़ने के लिए पुलिस और वन विभाग की मदद लोगों ने ली है. वन कर्मियों ने लंगूर को पकड़े के लिए जाल बिछा रही है.
लंगूर के हमले में कई लोग घायल
लंगूर के आतंक से परेशान लोगों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते लंगूर को पकड़ने की मांग की है. वहीं इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को लंगूर के आतंक से अवगत करवाया. वन विभाग ने अपनी टीम लंगूर को पकडने के लिए भेज दिया. वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर लंगूर को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है. लोगों ने बताया कि लंगूर ने बच्चों के साथ बुजुर्गों को भी अपना शिकार बनाया है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी में अब जमीन ट्रांसफर करने के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ 5 हजार रुपये! योगी सरकार का बड़ा फैसला