Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के शिकोहाबाद (Shikohabad) थाना क्षेत्र में एक युवती की बिजली के एक उपकरण से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी रामशंकर की पुत्री हनी (28) की हत्या सोमवार रात उसके घर के बाहर ही कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांचमें जुट गई है और आरोपी रिंकू प्रजापति के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप ई-रिक्शा चालक पर लगाया है. ई-रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. परिजनों के हवाले से एसएसपी ने बताया कि हनी के पिता रामशंकर ई-रिक्शा की गैरेज चलाते हैं. सोमवार सुबह ई-रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति से उनका विवाद हुआ था और रात को जब रिंकू ई-रिक्शा खड़ा करने आया तो हनी ने जाकर गैरेज का दरवाजा खोला. इसी दौरान उसने मौका पाकर हत्या कर दी. इसी के साथ पुलिस आरोपी रिंकू प्रजापति की तलाश में जुटी हुई है और आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है.
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और रिंकू की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. परिजनों ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक ने आपसी रंजिश के चलते उनकी बेटी की हत्या की है. इसी के साथ पुलिस ने बताया कि आरोपी रिंकू प्रजापति का रामशंकर के साथ विवाद हुआ था जो कि गैरेज चलाते हैं. हनी रमाशंकर की बेटी थी, जिसे आरोपी रिंकू प्रजापति ने सिर पर वार कर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:-