Firozabad News: डीएपी लेने गए किसान आपस में भिड़े, होने लगी फायरिंग, एक के पैर में लगी गोली
Firozabad Firing: सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि खाद केंद्र पर खाद बांटी जा रही थी तभी दो पक्षों में झगड़ा हो गया और फायरिंग भी हुई. इस दौरान स्यौंडा निवासी विजेंद्र सिंह के पैर में गोली लग गई.
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के जसराना थाना क्षेत्र में फायरिंग के दौरान किसान के गोली लगने की खबर सामने आई है. दरअसल, सोमवार सुबह साधन सहकारी समिति स्यौंडा पर डीएपी का वितरण हो रहा था. डीएपी लेने के लिए स्यौंडा के साथ आसपास के कई गांवों के किसान भी पहुंचे. इस दौरान स्यौंडा और खेरिया अहमद के किसान आपस में भिड गए. किसानों में आपस में हुए विवाद और गाली-गलौज के दौरान अचानक फायरिंग होने लगी. फायरिंग होने से भगदड मच गई. इस दौरान स्यौंडा निवासी विजेंद्र सिंह के पैर में गोली लग गई. गोली मारने के बाद आरोपी खेरिया निवासी युवक मौके से फरार हो गया.
फायरिंग के बाद किसान के लगी गोली
लोगों ने फायरिंग होने और गोली लगने की पूरी जानकारी पुलिस और एसडीएम को दी. जानकारी मिलने पर एसडीएम विवेक राजपूत, सीओ देवेंद्र सिंह, कोतवाल आजादपाल सिंह मय मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा.वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. किसान विजेंद्र सिंह ने बताया कि मैं खाद लेने गया था और मेरा आधार कार्ड जमा था. कुछ लोग आ गए और वह दबंगई करने लगे और झगड़ा हो गया. तभी उन्होंने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी जिससे गोली मेरे पैर में लग गई और मैं घायल हो गया.
किसान के पैर में लगी गोली
इसी के साथ मामले की जानकारी देते हुए सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि खाद केंद्र पर खाद बांटी जा रही थी तभी दो पक्षों में झगड़ा हो गया और फायरिंग भी हुई. फायरिंग होने से भगदड मच गई. इस दौरान स्यौंडा निवासी विजेंद्र सिंह के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद आरोपी खेरिया निवासी युवक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मभूमि तक जाने वाले मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिए- वजह?