Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के शिकोहाबाद (Shikohabad) में पुराने विवाद को लेकर 40 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने वाली सगी चार बहनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसी के साथ तीन लोग अभी भी फरार हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 23 अगस्त को फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के खेड़ा मोहल्ले मे पुराने विवाद को लेकर रामगोपाल बघेल नाम के 40 वर्षीय युवक की पड़ोस में रहने वाली 4 सगी बहनों और उनके तीन चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी ओर यह आरोप लगाया था कि वह चारों बहनों के साथ छेड़खानी करता है. जिसके बाद पुलिस ने चार बहनों का मेडिकल करा कर जेल भेज दिया है. वहीं उनके चचेरे भाई विकास, धीरज, टींकू अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


पुलिस ने चार बहनों को किया गिरफ्तार
चारों बहनों में सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है वहीं तीन अभी पढ़ती हैं. लेकिन पिटाई करने वाली इन चारों बहनों को यह नहीं पता था कि जिस तरह बेरहमी से उस युवक पीट रही है उसका कोई वीडियो भी बना रहा है. वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले इनको हिरासत में लिया और पूछताछ कर इनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.  


एसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि मृत्यु की सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है. इसमें 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तीन लोग अभी बाकी है. पुलिस उनके लिए दबिश दे रहे है.


ये भी पढ़ें:-


Mathura News: मंदिर में महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वायरल हो रहा था वीडियो


केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात