Firozabad News: आगरा घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियन दंपति का कीमती मोबाइल ट्रेन में छूट गया, लेकिन टूंडला पुलिस ने इस मामले में तत्परता ने दिखाते हुए उनका मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया. जीआरपी ने दिल्ली से उनका मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर ऑस्ट्रेलियन दंपति को उनका फोन वापस लौटा दिया है. फोन वापस पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस की सराहना की.
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के निवासी डंकन राइस और उनकी पत्नी, जो ट्रेन नंबर 12581 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच M1 में सफर कर रहे थे. टूंडला स्टेशन पर उतरने के दौरान अपना iPhone 16 Pro ट्रेन में भूल गए. जब उन्हें मोबाइल के गायब होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत टूंडला जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार से संपर्क किया.
ऑस्ट्रेलियन दंपति ने की GRP की सराहना
थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ट्रेन की टीटी और स्कॉट टीम से संपर्क किया. उनकी त्वरित कार्रवाई से मोबाइल दिल्ली में सुरक्षित बरामद कर लिया गया. इसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार ने खुद आगरा जाकर दंपति को उनका मोबाइल लौटाया. अपना मोबाइल पाकर ऑस्ट्रेलियन दंपति ने टूंडला जीआरपी की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. इस घटना ने भारतीय रेलवे और पुलिस की तत्परता और सेवा भावना का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
टूंडला थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया निवासी डंकन राइस अपने परिवार के साथ ट्रेन संख्या 12581 न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच न M1 से वाराणसी से टूण्डला की यात्रा कर रहे थे. टूण्डला स्टेशन पर उतरते समय उनका मोबाइल i Phone16 Pro ट्रेन में छूट गया. जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन के टीटी व स्कोर्टकर्मियो से सम्पर्क कर मोबाइल को रेलवे स्टेशन दिल्ली से जरिये विशेष वाहक थाना टूंडला पर मंगवाया गया.
ये भी पढ़ें: सपा की बुर्के वाली चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जारी किया लेटर, बताया- कौन करेगा मतदाताओं की पहचान?