Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
UP News: आगरा से बेवर जा रही बस का टैंक टूटने के बाद पहियों में फंस गया और रोड से घिसकर गर्मी की वजह से उसमें आग लग गई. जिसके बाद बस जलकर खाक हो गई
![Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान Firozabad News Massive fire in roadways bus over the flyover bus completely burnt down ANN Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/51c633fdda488dcce68e78960119e90d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के सिटी फ्लाईओवर (City Flyover) पर बस में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद बस जलकर खाक हो गई. दरअसल आगरा से बेवर जा रही बस का टैंक टूटने के बाद पहियों में फंस गया और रोड से घिसकर गर्मी की वजह से उसमें आग लग गई.
कैसे लगी आग?
आग लगते ही बस में बैठी 25 से 30 सवारियां फटाफट बस से उतरी और बस थोड़ी सी देर में आग पूरी बस में फैल गयी और बस धूं धूं कर जलने लगी. कुछ ही समय में बस जलकर खाक हो गई. तभी मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं कई यात्रियों का सामान बस में अंदर रह गया और जल गया लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि इस बस में कोई जनहानि नहीं हुई है.
आग पर काबू पाया गया
संजीव कुमार शर्मा रोडवेज बस परिचालक ने बताया कि बस आगरा से बेवर जा रहे थी,तभी टैंक टूट कर गिर गया और पहिए में फंस गया जिससे टैंक में आग लग गई,चालक ने बस को आगे पीछे कर टैंक को निकालने की कोशिश की,लेकिन वह नहीं निकला सभी सवारियों को तुरंत उतारा गया और बस में आग पूरी तरह फैल गई कुछ सवारी ने तो सामान उतार लिया कुछ का सामान उसमें चल गया. मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया जलेसर रोड के समीप फ्लाईओवर है उस पर रोडवेज बस में आग लग गई पता लगा कि बस का टेंके टूट कर गिर गया था,पहिए में फंस गया था,गर्मी तेज है टैंक जमीन पर घिसा ओर आग लग गई कोई जनहानि नहीं हुई है आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़े:-
Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)