Firozabad News: ट्रैक्टर चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था शातिर बदमाश, मुठभेड़ के बाद हुआ घायल
Firozabad Police: पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी किया हुआ ट्रैक्टर बरामद किया है. शातिर बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं.
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, थाना रामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय बदमाश सत्येंद्र उर्फ छोटू ट्रैक्टर चुराकर भागने की कोशिश कर रहा है. तभी थाना रामगढ़ पुलिस ने एसएसपी आशीष तिवारी को खबर दी और उनके निर्देशन पर एसओजी और सर्विलांस की टीम ने बदमाश सत्येंद्र की घेराबंदी की और उसे पकड़ने का प्रयास किया.
अपने आप को घिरता देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पर फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को बताया कि उसने एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में कई घटनाओं को अंजाम दिया है और उसके साथ अन्य बदमाश भी शामिल थे.
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस ओर चोरी किया हुआ ट्रैक्टर बरामद किया है. एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश वहां से भागने का प्रयास कर रहा है. तभी रामगढ़ पुलिस ओर सर्विलांस की टीम ने उसकी घेराबंदी की और उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर भी फायरिंग कर दी. बता दें कि बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस अपनी कस्टडी में बदमाश का उपचार करा रही है और उससे पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन से बदमाश है, जो फरार है. वहीं बदमाश ने यह भी बताया कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है और आसपास के जिलों में ही लूट डकैती, चोरी घटनाओं को अंजाम देता है.
यह भी पढ़ें:-