(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firozabad News: घर से टहलने निकला था वकील, रास्ते में गोली मारकर कर दी गई हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
Firozabad Crime: फोटोस्टेट कराने को लेकर आरोपी और किसी ग्राहक में विवाद हो रहा था, उनके बीच बचाव को लेकर अधिवक्ता शिव शंकर दुबे ने हस्तक्षेप किया, तो आरोपी और अधिवक्ता शिव शंकर दुबे में झगड़ा हो गया.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में 19 दिसंबर को अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव लालउ में रहने वाले अधिवक्ता शिव शंकर दुबे सुबह अपने घर से टहलने गए थे, तब उनकी हत्या को अंजाम दिया गया. इसमें एक आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो कि मुख्य आरोपी धर्म सागर का साथी है.
आरोपी धर्म सागर की जिला मुख्यालय परिसर में कोर्ट के बाहर फोटोस्टेट की दुकान है. फोटोस्टेट कराने को लेकर धर्म सागर और किसी ग्राहक में विवाद हो रहा था, उनके बीच बचाव को लेकर अधिवक्ता शिव शंकर दुबे ने हस्तक्षेप किया, तो धर्म सागर और अधिवक्ता शिव शंकर दुबे में झगड़ा हो गया. शिव शंकर दुबे ने धर्म सागर की पिटाई कर दी.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बाद में सभी अधिवक्ताओं ने दोनों में बीच-बचाव कराकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन धर्म सागर ने अधिवक्ता शिव शंकर दुबे को देख लेने की धमकी दी. अधिवक्ता शिव शंकर दुबे और अन्य अधिवक्ताओं को यह नहीं पता था कि धर्म सागर शिव शंकर दुबे की हत्या कर देगा. फिलहाल पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर धर्म सागर के एक साथी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया है. वहीं इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी धर्म सागर और उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी धर्म सागर पहले से ही क्रिमिनल है, उस पर थाना दक्षिण में 6 मुकदमे दर्ज है और वह शार्प शूटर भी है जो पहले भी कई वारदातें कर चुका है. फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पूछताछ की गई है और जो मुख्य आरोपी है उसकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Madarsa Survey in UP: मदरसों के सर्वे पर शिवपाल यादव बोले- अगर सर्वे हो रहा है तो सभी स्कूलों का हो