NHAI डिवाइडर पर लगा रहा है सिंथेटिक क्लॉथ रिफ्लेक्टर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत हुई शुरुआत
UP News: फिरोजाबाद में पायल प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाइवे पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए NHAI रेडियम से बने सिंथेटिक क्लॉथ के रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल कर रहा है.

Firozabad News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए और रात में गाड़ी चलाने वालों की सुरक्षा के लिए अब डिवाइडर पर भी संकेतक लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए रेडियम से बने सिंथेटिक क्लॉथ के रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सिंथेटिक क्लॉथ से बनाए गए रिफ्लेक्टर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिरोजाबाद जनपद के टूंडला टोल प्लाजा से लेकर जनपद की सीमा में लगाया जा रहा है. यह रिफ्लेक्टर डिवाइडर के दोनों ओर लगाए जा रहे हैं.
आईआरबी के सीनियर जनरल मैनेजर और सिंथेटिक क्लॉथ रिफ्लेक्टर के आविष्कारक राकेश कटारिया के मुताबिक, यह नेशनल हाईवे पर चलने वाले गाड़ी चालकों के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच साबित होगा. डिवाइडर पर लगाए गए यह सिंथेटिक रिफ्लेक्टर ट्राएंगल्स एक धागे के माध्यम से बांधे गए हैं. यह गाड़ियों की रफ्तार से हवा में हिलते रहेंगे जिससे पीछे आने वाली गाड़ी के चालक भी सतर्क रहेंगे. रिफ्लेक्टर लगने से डिवाइडर से टकराने वाले मामलों में कमी आएगी और नेशनल हाईवे की संपत्ति को भी कम नुकसान पहुंचेगा.
राजस्थान में गायों के गले में लगाया गया था कॉलर रिफ्लेक्टर
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय वर्मा की देखरेख में इससे पहले राजस्थान में गायों के गले में कॉलर रिफ्लेक्टर लगाकर राकेश कटारिया ने एक नया अविष्कार किया था. इससे हाइवे पर घूमने वाले गोवंश पर पर गाड़ी की रोशनी जाते ही चालक को सामने खड़ा गोवंश दिखाई दे जाता है. इससे हाईवे पर गोवंश और आवारा पशुओं के चलते होने वाले हादसों में काफी कमी आई है.
नेशनल हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए इस कदम की शुरुआत करने के लिए फिरोजाबाद के टूंडला ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश धर्मेंद्र यादव नेशनल हाईवे के टूंडला टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने आईआरबी द्वारा लगाए जा रहे सिंथेटिक क्लॉथ रिफ्लेक्टर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अंधेरे के दौरान हाईवे के डिवाइडर पर लगाए गए और रिफ्लेक्टर से मिलने वाले संकेतों को भी समझा.
ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे पर चलने वाले यात्रियों के लिए यह एक बेहद सुरक्षात्मक पहला है, अक्सर चालक कई बार सामने से आने वाली दूसरी गाड़ियों की रोशनी के चलते भ्रमित होते हैं और डिवाइडर से टकरा जाते हैं. अब सिंथेटिक क्लॉथ रिफ्लेक्टर लगने से ड्राइवर के लिए मेन लाइन की ड्राइविंग आसान रहेगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)a
ये भी पढ़ें: 'लड़की ही बदतमीज थी हमारी' मेरठ में पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने खोल दी पूरी पोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
