Firozabad News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) फिरोजाबाद (Firozabad) के स्वास्थ्य विभाग के लिए चाहे कितने भी रुपए भेज दे लेकिन स्थिति वहीं की वहीं बनी रहती है. अस्पतालों में कभी दवाएं नहीं होती, तो कभी इंजेक्शन नहीं मिलते. अब हालात इतने बुरे हैं कि सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में छत का प्लास्टर गिर गया. गनीमत यह रही कि जिस बेड पर प्लास्टर गिरा उस पर कोई मरीज लेटा हुआ नहीं था. उसी समय उसी वार्ड में 15 मरीज भर्ती थे.
सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया
प्लास्टर गिरते ही मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में आनन-फानन में जल्दी-जल्दी सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, वहीं जब इसकी खबर सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता को लगी तो उन्होंने वार्ड के प्लास्टर को सही कराने के आदेश दे दिए हैं. मरीज रामवती ने बताया कि जिस बेड पर प्लास्टर गिरा है, उस पर मरीज था लेकिन उस समय उठ कर बाहर चला गया. तभी प्लास्टर गिर गया और सारे मरीजों को वहां से हटाकर दूसरे वार्ड में भेज दिया है.
प्लास्टर को सही कराने के मिले आदेश
इसके अलावा मरीज जग्गी ने बताया कि हम जिस वार्ड में भर्ती थे वहां प्लास्टर गिर गया. उस वार्ड में करीब 15-16 मरीज भर्ती थे. मरीज तो बच गए खाली बेड था उस पर प्लास्टर गिरा सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में भेज दिया है. वहीं सीएमएस श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि मुझे पता लगा कि इमरजेंसी 2 में वार्ड है, उसका प्लास्टर गिर गया है. वहां कोई मरीज बेड पर नहीं लेटा था जहां प्लास्टर गिरा है. सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और जो प्लास्टर टूटा है उसको सही कराने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-