Firozabad Encounter: फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है. बताया जाता है कि, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश इस मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज किया गया था. वादी द्वारा शिकायत की गई थी कि उसकी इको कार की चोरी कर ली गई है.
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के सभी पॉइन्टो पर गहनता से चैकिंग की गयी. इसी क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम शिकोहाबाद से मैनपुरी रोड पर कंथरी के पास चैकिंग कर रही थी. तभी शिकोहाबाद से मैनपुरी की तरफ एक ईको गाडी आती दिखायी दी, शिकोहाबाद पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो कार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें गोली लगने से दो लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बदमाशों के पास हथियार किया बरामद
पुलिस ने बताया कि, घायल युवको की पहचान शकील पुत्र जमील निवासी नूरी मस्जिद गली कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद और फहीम पुत्र लियाकत अली निवासी बरी का नगला 60 फुटा रोड मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद के रुप में हुई है. पकड़े गए आरोपियों की तलाशी में कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 05 खोखा कारतूस और एक ईको गाडी बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश शकील के विरुद्ध फिरोजाबाद जनपद में अलग-अलग स्थान में तीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरा आरोपी फहीम भी शातिर किस्म का अपराधी है. उसके विरुद्ध अलग-अलग जनपदों के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इन बदमाशों की पिछले 2 दिन से तलाश थी. घायल बदमाशों का इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां से उपचार के बाद इन्हें विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
फिरोजाबाद पुलिस के एसपी देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि, पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और अन्य जनपदों में भी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है इन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. बदमाशों के पास से एक एक कर दो तमंचे और पांच खोकाट कारतूस के साथ-साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बयान पर बिफरे दानिश अली, कहा- मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले को BJP ने...