Firozabad News: फिरोजाबाद में पुलिस ने मुंह ढके और नारे लगाने वाले 24 युवकों के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. जिले में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद नालबंद चौराहा आगाशाह की मस्जिद के बाहर गली में काफी तादाद में मुस्लिम लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी, जिसमें कई युवक चेहरा ढके हुए थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हीं में से 24 लोगों की पहचान करने के लिये थाना रसूलपुर पुलिस ने उनके बड़े-बड़े पोस्टर बनवा कर नालबंद चौराहा, नालबंद पुलिस चौकी और अन्य 8 से 10 जगह पोस्टर चस्पा करा दिए हैं.


फिरोजाबाद  के SSP ने जानकारी देते हुए बताया, "जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी, उनमें कुछ लोगों के चेहरे ढके हुए थे. उनकी पहचान के लिए सभी से सहयोग लिया जा रहा है. उन्हें चिन्हित किया जा रहा है." उन्होंवने बताया कि आरोपियों की पहचान करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है.



पुलिस द्वारा जारी पोस्टर पर लिखी ये बात


पुलिस द्वारा जारी पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जो भी इनकी पहचान करके बताएगा उनको इनाम दिया जाएगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. इस बारे में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि 10 जून को जिस तरह एक गली के अंदर चेहरा छुपा के प्रदर्शन और विरोध किया जा रहा था उन लोगों के मन में क्या मंशा थी इसलिए उनके पोस्टर चस्पा किए गए हैं और उनकी एल्बम भी बनवाई गई है. धर्मगुरुओं और मौलानाओं से उनकी पहचान कराने की भी बात कही गई है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है.


ये भी पढ़ें- 


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर