Suicide in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चार महीने पहले शादी हो कर आईं एक ही परिवार की दो महिलाओं ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक मामला सुसाइड का है. महिलाओं के परिजन के द्वारा मामला दर्ज करवाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
दो सगे भाइयों से हुई थी शादी
दरअसल फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर में चार महीने पहले बुलंदशहर से दो महिलाएं शादी होकर एक ही परिवार में आईं थी. दोनों की शादी दो सगे भाइयों के साथ हुई थी. सुसाइड करने वाली महिलाओं मैं एक का नाम सुमन है ओर दूसरी महिला का नाम कुसमा बताया जा रहा है. सुमन और कुसमा ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुसाइड की वजह नहीं आई सामने
मृतक महिलाओं के ससुर जीवाराम ने बताया कि दो दिन पहले ही ये आईं थी और कल रात दोनों ने जहर खा लिया. आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. वहीं मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि थाना लाइनपार के संत नगर में दो महिलाएं बुलंदशहर से शादी हो कर आई थी, दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. ऐसा ससुराल वालों का कहना है. महिला के मायके वाले आएंगे अगर वह तहरीर देंगे तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें