Firozabad News: फिरोजाबाद में युवक की हत्या कर शव को सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में फेंक दिया. इस घटना की जानकारी मिलने स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह (26) के रूप में हुई है. मृतक की चार महीने पहले शादी हुई थी. मृतक के सिर पर चोंट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. 


जानकारी के मुताबिक, थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय धर्मवीर सिंह की शादी 10 मार्च को रोहतक से हुई थी उसकी पत्नी बबीता को जब इसकी खबर लगी की उसके पति की हत्या हो गई है तो उसका रो-रो कर बुरा हाल है वही मृतक धर्मवीर के बड़े भाई पप्पू का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. धर्मवीर सिंह मोबाइल टावर पर एक टेक्नीशियन की नौकरी करता था. धर्मवीर की हत्या कर उसके शव को सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में हत्यारे ने फेंक दिया है.


सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में मिला शव
परिवार वालों के मुताबिक धर्मवीर घर से सब्जी लेने के लिए निकला था अपनी मोटरसाइकिल और मोबाइल साथ लेकर गया था लेकिन घर जब वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था. तब परिवार वालों ने थाने में जाकर शिकायत की.


पुलिस ने इसमें जांच शुरू की लेकिन पीपल चौकी बनकट रोड स्थित पुरानी सिंचाई विभाग में कार्यरत चौकीदार चुन्नीलाल ने देखा कि कार्यालय में किसी की हत्या करके उसके शव को फेंक दिया गया तो उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने वहां जाकर कर देखा तो वह धर्मवीर का शव था. 


थाना टूंडला क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर थाना टूंडला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं एसपी सिटी सर्विस कुमार मिश्र ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है और हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया गया है जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: उपचुनाव में भी अखिलेश यादव से दूर रहेंगे चंद्रशेखर आजाद, दे दिया संकेत