Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल, थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर टापा कला में एक शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला, जब उसे देखा तो उसकी शिनाख्त अंशुल पुत्र जगदीश के रूप में हुई जो कि सत्य नगर टाटा कला का रहने वाला है. अंशुल का शव उसके घर से 100 मीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ था, अंशुल की हत्या की खबर से मौके पर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.


सूचना पाकर थाना उत्तर पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से बात की. वही मृतक युवक अंशुल के परिवार के लोग उसके बड़े भाई जितेंद्र के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जितेंद्र की जो पत्नी थी, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके मायके पक्ष वालों ने जितेंद्र के परिवार वालों को फंसा दिया जिनमें से कुछ लोग जेल में है. परिवारवालों ने कहा कि अंशुल की हत्या इसके बड़े भाई के ससुराल वालों ने की है. 


पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और परिवार वालों से बात की गई है. उनके परिवार के कुछ लोग जेल में हैं और उसमें तहरीर प्राप्त करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवक सुंदर सिंह के चचेरे भाई ने बताया कि रात को क्या हुआ यह तो नहीं पता, लेकिन सुबह पता लगा तो अंशुल मरा हुआ था. 4 महीने पहले जितेंद्र की शादी हुई थी, उसके ससुराल वालों ने जितेंद्र की पत्नी को फांसी लगाकर मार दिया था और जितेंद्र के घरवालों को झूठे मुकदमे में फसवां दिया था उन्होंने ही अंशुल की हत्या की है.


एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र में टापा कला में एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके शरीर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. मृतक के परिवार के कुछ लोग जेल में है. उनके बड़े भाई से बात हुई है और इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रियंका गांधी ने की कार्रवाई की मांग, जयंत चौधरी ने दी चेतावनी