Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, 5 हजार रुपए को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जिसपर खूब लाठी-डंडे चले और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इसी के साथ दो पक्षों में विवाद के चलते थाना सिरसागंज पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी देर रात गांव में पहुंची और झगड़े को शांत कराया. साथ ही विवाद में तीन लोग भी घायल हो गए हैं. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव भनूपुरा में विजेंद्र और रघुपाल का परिवार रहता है. रघुपाल से विजेंद्र ने 5,000 रुपये कई दिन पहले उधार लिए थे जिसे रघुपाल विजेंद्र से कई बार मांग चुका था, लेकिन वह रुपए देने नहीं आ रहा था. इसके बाद जब रघुपाल ने सख्ती से पैसे मांगे तो विजेंद्र ओर रघुपाल में दिन में झगड़ा हो गया. झगड़े को ग्रामीणों ने शांत करा दिया, लेकिन देर रात फिर विजेंद्र बदले की भावना से अपने साथियों को लेकर रघुपाल के घर पहुंच गया और लाठी-डंडों से रघुपाल की पिटाई कर दी.


पुलिस ने मामला किया दर्ज
इसके बाद रघुपाल गंभीर घायल हो गया, वहीं जब उसको बचाने के लिए मामा का लड़का सूरज आया तो विजेंद्र के साथियों ने उसके सिर पर भी फावड़ा मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. दो पक्षों में विवाद के चलते थाना सिरसागंज पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी देर रात गांव में पहुंची, जहां झगड़े को शांत कराया. मृतक सूरज थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला घाघरउ का रहने वाला है जोकि गांव भनुपुरा अपनी बुआ के यहां घूमने गया था. तब झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी गई और उसकी बुआ का लड़का रघुपाल घायल हो गया.


एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र के भानुपूरा गांव में एक ही जाति के दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद में दो से तीन लोग घायल हुए, जिसमें मारपीट के दौरान युवक की मौत हो गई है. घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भेज दिया है और इसमें तहरीर प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव