फिरोजाबाद: कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई जिलों में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लोगों से कोरोना की स्थिति को लेकर बात भी कर रहे हैं. इसी क्रम में अधिकारी भी कोविड को लेकर अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी रीग्जियन सैम्फिल ने शिकोहाबाद ब्लॉक के जिला संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड को चेक किया.


ग्रामीणों को किया जागरूक
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रीग्जियन सैम्फिल ने आइसोलेशन वार्ड, कोरोना जांच के साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इसके बाद नोडल अधिकारी ने गांव किशनपुर मोहम्मदाबाद का भी दौरा किया. उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं, उसके बाद उन्होंने कोरोना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक भी किया. अधिकारी ने कहा कि सभी लोग 2 गज की दूरी और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें. इसके साथ ही अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. इस मौके पर नोडल अधिकारी रीग्जियन सैम्फिल के साथ जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. 


मरीजों से भी बात की जा रही है
नोडल अधिकारी रीग्जियन सैम्फिल ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में जो कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जा रही है. अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए गांवों का दौरा भी किया जा रहा है. मरीजों से भी बात की जा रही है. फिलहाल चीजें ठीक हैं, समीक्षा करने के बाद इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आगे की चुनौती के लिए चीजों को और बेहतर कैसे किया जा सकता है.  


ये भी पढ़ें 


मेरठ: जन्मदिन के कुछ दिन बाद कोरोना ने ली जुड़वा भाइयों की जान, एक की मौत की खबर से थमी दूसरे की सांसें


Sanjeev Balyan Brother Death: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत, दूसरे भाई की हालत गंभीर