उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सर्दी में गरीबों के लिए पूरे प्रदेश में अस्थाई और स्थाई रैन बसेरों का इंतज़ाम कर रहे हैं और उस पर काफी रुपए खर्च कर रहे हैं. लेकिन फिरोजाबाद की ज़मीनी हकीक़त कुछ और ही देखने को मिली. सरकारी ट्रामा सेंटर के बगल में बने अस्थाई रैन बसेरे में इंतज़ाम तो सारे कर दिए गए लेकिन लोगों को सोने के लिए प्रवेश नहीं दिया गया. जब एक वृद्ध रैन बसेरे में प्रवेश लेने पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारी ने कह दिया कि मेयर नूतन राठौर ने मना कर दिया है कि किसी की एंट्री नहीं की जाएगी. जब एबीपी ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा से बात की तो उनका कहना था आपके द्वारा शिकायत की गई है. जांच की जाएगी और मैंने निरीक्षण किया है. सभी रैन बसेरे चालू करा दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं सोएगा.


वृद्ध महाराज सिंह ने बताया कि वह इसलिए बाहर सो रहा है क्योंकि वहां मौजूद कर्मचारी ने मना कर दिया कि यहां प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं, अस्थाई रैन बसेरा के कर्मचारी ने बताया कि प्रवेश इसलिए नहीं दिया जा रहा है क्योंकि मेयर नूतन राठौर ने उन्होंने मना कर दिया है. अभी किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यह रैन बसेरा 4 दिन पहले तैयार हो गया था.


 फिरोजाबाद की नगर आयुक्त ने कही ये बात 


फिरोजाबाद की नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने बताया कि यहां अस्थाई और स्थाई दोनो रैन बसेरे हैं. सब को शुरू करा दिया गया है. आपके द्वारा शिकायत की गई है. इसकी जांच की जाएगी और आज सभी रैन बसेरे शुरू कर दिए जाएंगे. कोई भी बाहर नहीं सोएगा.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: परिवारवाद के आरोपों को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के साथ कौन कौन से दल हैं, यहां जानिए