UP Assembly Election 2022: मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से सिरसागंज विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे.    सिरसागंज विधानसभा के प्रत्याशी हरिओम यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव भी क्या क्रिमिनल थे,आखिर क्यों उन्हें अलग कर दिया, क्यों नही किया उनका सम्मान फिरोजाबाद में हम पांचों विधानसभा जीत रहे हैं,रामगोपाल यादव और उनका लड़का दोनों क्रिमिनल है.


भारतीय जनता पार्टी सिरसागंज विधानसभा प्रत्याशी हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव और उनके लड़के के चुनाव लड़ने पर बताया की यह कोई प्रत्याशी नहीं है, जिला पंचायत सदस्य में हमारी पत्नी ने इन्हें 5000 वोटों से हराया है पूरी समाजवादी पार्टी लगी रही,यहां लड़ाई हमसे रामगोपाल और उनका बेटा लड़ रहा है, प्रत्याशी नहीं लड़ रहा. हम तो पांचों साल चुनाव लड़ने वाले हैं यह तो बरसाती मेंढक हैं आ गए और 20 फरवरी के बाद नजर नहीं आएंगे.


''पार्टी में इतने सालों से सेवा कर रहा हूँ, तब मैं क्रिमिनल नहीं था?''


उन्होंने आगे कहा कि अब मैं क्रिमिनल हो गया 6 महीने पहले क्रिमिनल नहीं था, पार्टी ने इतने दिन सराखों पर रखा पार्टी में इतने सालों से सेवा कर रहा हूँ, तब मैं क्रिमिनल नहीं था, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और उनके लड़के से बड़ा क्रिमिनल कौन है जो पूरा नोएडा बेच खा गए पूरा यादव सिंह वाला मामला पूरे देश में चला,


आगे जाकर सपा होगी क्रिमिनल पार्टी


उनके मुताबिक पार्टी में मुलायम सिंह यादव भी हैं वह भी क्रिमिनल है क्या उन्हें भी पार्टी से अलग कर दिया उनका सम्मान नहीं किया गया,यह दोनों खुद क्रिमिनल है यह अच्छे इंसानों को पार्टी में नहीं रहने देंगे आगे जाकर यह क्रिमिनल की पार्टी होने वाली है,और मैं कह रहा हूं कि फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, देखिए तस्वीरें


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता