Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. ऐसे में रोडवेज बसों को महाकुंभ में लगाए जाने के आदेश दिया गया है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्टेशन पर संचालित 75 बसों में से 67 बसों को द्वितीय चरण में 27 जनवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होंगी. इससे 8 बसें ही शेष रह जाएंगी. लगभग 10 प्रतिशत बसों का ही संचालन शहर एवं देहात क्षेत्रों पर संभव हो सकेगा. 


इनके भरोसे शहर एवं देहात क्षेत्र के यात्रियों को सफर तय करना होगा. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी देहात क्षेत्र के लोगों को होने वाली है. सुभाष तिराहा, एटा चौराहा एवं मैनपुरी चौराहे से रोडवेज बसों से सफर करने वालों को काफी परेशानी होंगी. यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से सफर करना होगा.


आगरा परिक्षेत्र की भी बसों का होगा टोटा
शिकोहाबाद डिपो के अलावा आगरा परिक्षेत्र के 607 बसों में से 445 बसें प्रयागराज कुंभ में भेजी जाएगी. जिस के कारण आगरा बरेली  आगरा इटावा कानपुर एटा फर्रुखाबाद लखनऊ रूट पर जाने वाली बसें भी ना के बराबर ही संचालित होंगे, जिससे यात्रियों की खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि परिवहन निगम के आगरा परिक्षेत्र की बसें बड़ी तादाद में जनपद के मुख्य रास्तों से होकर गुजरती है और जनपद के मुख्य शहरों और कस्बों के यात्रियों को बड़े पैमाने पर यातायात प्रदान करती हैं.


शिकोहाबाद डिपो के एआरएम धीरज मिश्रा ने बताया कि, प्रयागराज के लिए दूसरे चरण में बसें भेजी जाएंगी. हालांकि निगम की ओर से डिपो को पांच नई बसें अभी भेजी जा रही हैं, जिससे अब डिपो में  बेसन की संख्या 80 हो जाएगी. जिसमें से 67 बस प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे चरण में भेजी जाएगी. यात्राओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बची हुई बसों के फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करके यात्रियों की सुविधाओं के हिसाब से ही व्यवस्था की जाएगी.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ आयोजन तक काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रहेगी रोक, जानें क्यों लिया ये फैसला