UP News: बिजली ना आने की वजह से फिरोजाबाद (Firozabad) क्षय रोग विभाग (TB Department) के डॉक्टरों ने पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखा औऱ उन्हें दवा लिखी. इस मामले में जिलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को जांच का निर्देश दिया गया है. उसी आधार पर कार्रवाई होगी.

  


बिजली गुल, इनवर्टर बंद


फिरोजाबाद के क्षय रोग विभाग में बिजली नहीं आने की वजह से सभी डॉक्टरों ने पेड़ के नीचे ओपीडी लगाई. पेड़ के नीचे बैठकर खुलेंगे में ही मरीजों को देखने लगे और उन्हें दवाइयां भी लिखीं. जब विभाग के एचओडी सौरव यादव से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग में बिजली नहीं आ रही और इनवर्टर भी डिस्चार्ज है इसलिए बाहर बैठकर मरीजों को देखना पड़ा. जब इस संबंध में आगे जिलाधिकारी रवि रंजन से बात की, तो उनका कहना था कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा, 'मैंने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा को जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.'


UP Politics: बढ़ती जनसंख्या को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?


सवाल पूछने पर बिफरे डॉक्टर


इस मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बता दें कि खुले में टीबी के मरीजों के इलाज से अन्य लोगों में सक्रमण का खतरा हो सकता है लेकिन अस्पताल इसको लेकर बेसुध नजर आ रहा है. वहीं जब खुले में ओपीडी चलाने पर विभाग के डॉक्टर शेखर से पूछा गया तो वह बिफर गए. इस दौरान मीडिया के साथ उनकी बहस भी होने लगी. 


य़े भी पढ़ें -


Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी