Firozabad Latest News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में लोग जान जोखिम में डालकर पीने का पानी (Water Problem in Firozabad) लाने को मजबूर हैं. यहां के नगर निगम वार्ड नंबर 48 के शिवनगर में अभी तक एक ट्यूबवेल तक नहीं लगा, जिसकी वजह से यहां के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) को पार करके पानी भरकर लाना पड़ता है, जिसकी वजह से यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन कई बार गुहार लगाने के बाद भी अधिकारी उनकी बात सुनने को राजी नहीं है. यहां न तो उनकी सुनवाई हो रही है और न ही ट्यूबवेल लगाया जा रहा है. 


जान जोखिम में डालकर पानी लाने को मजबूर लोग


फिरोजाबाद की शिव नगर एरिया में करीब 3 सालों से पीने के पानी की समस्या है. सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि यहां पर पानी नहीं होने की वजह से महिलाएं, पुरुष और बच्चों को रेलवे क्रॉसिंग को पार करके दूसरी तरफ मंदिर के पास बने ट्यूबवेल से पानी भरकर लाना पड़ता है.


ऐसे में हमेशा इनके मन में ट्रेन का डर सताता रहता है. जरा सी भी असावधानी कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. लोगों ने बताया एक बार तो यहां रहने वाली महिला रेखा देवी ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बची. वो पटरी पर गिर गई जिसकी वजह से उन्हें काफी गंभीर चोट भी आ गई.


Rakesh Tikait: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर राकेश टिकैत का बयान, कहा- 'सरकार ही कर रही है लड़ाने का काम'


इलाके में नहीं लगा है एक भी ट्यूबवेल
स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी मशक्कत करने के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र में ट्यूबवेल लगवाने के लिए नगर निगम में अर्जी दी. ये अर्जी पास भी हो गई और ट्यूबवेल लगवाने के लिए पूजा पाठ करके नगर निगम की मेयर नूतन राठौर में लोगो को आश्वासन भी दे दिया लेकिन करीब 6 महीने बाद भी यहां अब तक ट्यूबवेल नहीं लग पाया है जिसकी वजह से ये हर दिन अपनी जान को जोखिम में डालने को मजबूर हैं. 


प्रशासन ने दिया अब ये भरोसा
इस बारे में जब नगर निगम के जलकर विभाग के अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर दो बार बोरिंग की गई लेकिन पानी नहीं निकला. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 8 दिन में फिर से काम शुरू करवा दिया जाएगा और ढाई महीने में यहां ट्यूबवेल लगकर तैयार हो जाएगा. तब तक के लिए वो यहां पर पानी के टैंकर भेजकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाएंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Taj Mahal: ताजमहल के 22 कमरों के मामले में इस वजह से सुनवाई टली, अब गुरूवार को होने की संभावना