फिरोजाबाद जहरीली शराब कांड: तीन की मौत, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के क्षेत्र शेखपुरा में मंगलवार को तीन व्यक्तियों की कथित शराब सेवन से मौत हो गयी थी. इसी मामले में ये कार्रवाई की गई है.
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के शेखपुरा में मंगलवार को शराब सेवन से हुई मौत के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खैरगढ़ के थानाध्यक्ष मुस्तकीम अली, एसआई विजेंद्र सिंह एवं कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया था कि थाना खैरगढ़ के क्षेत्र शेखपुरा निवासी 30 वर्षीय नवी चंद एवं 32 वर्षीय संजय उर्फ संजू यादव आपस में रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं. इन दोनों ने सोमवार शाम को शराब पी थी और मंगलवार सुबह इनकी हालत बिगड़ी और बाद में इनकी मौत हो गयी थी.
परिजनों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात बताई थी. मंगलवार देर शाम एक अन्य व्यक्ति अवधेश :34: की भी मौत हो गयी थी. इसने भी शराब का सेवन किया था.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मामले की जांच उप मंडलीय मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. इसके अलावा आबकारी विभाग से भी जांच करने को कहा गया है.
यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, SC ने बढ़े हुए कट ऑफ को दी अनुमति
'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव