Firozabad News: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से इतने हथियार बरामद
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. इसको देखते हुए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है.
![Firozabad News: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से इतने हथियार बरामद Firozabad police action before up assembly elections arms factory busted many weapons recovered ANN Firozabad News: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से इतने हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/a5dbb523446c97532bb333d052d60645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो उसको लेकर फिरोजाबाद पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है. थाना रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में पटेल कारखाने के पीछे बाउंड्री के अंदर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. थाना रामगढ़ इंचार्ज है हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस बल के साथ वहां छापा मारा तो वहां दो युवक अमर और मुगिसउद्दीन अवैध हथियार बना रहे थे.
मौके से क्या बरामद हुआ
वहां पर देखा गया तो 15 तमंचे 315 बोर के बने हुए मिले और एक तमंचा अधबना, भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया.
आरोपी पर पहले से दर्ज थे मुकदमे
पकड़े गए दोनों आरोपी पर पहले से भी कई मुकदमे हैं. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है कि कहीं इनके राजनीतिक किसी नेता से संबंध तो नहीं या जो हथियार बनाए जा रहे थे वह किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा उनकी डिमांड पर तो नहीं बनवाए जा रहे है.
मामले पर एसपी सिटी फिरोजाबाद ने जानकारी दी
मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि थाना रामगढ़ क्षेत्र में रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की फैक्ट्री को छापा मारकर पकड़ा गया है. जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 15 तमंचे 315 बोर के, एक तमंचा अधबना और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं, और रही चुनाव की बात तो इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता कि यह हथियार चुनाव में भी इस्तेमाल हो सकते थे. इनसे पूछताछ की गयी. इनका कहना था कि हथियार की खरीदारी की डिमांड बढ़ गई थी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)