Firozabad Crime News: फिरोजाबाद में युवती ने की आत्महत्या, बार-बार मिलती थी ये धमकी, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Firozabad: फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पायल कि लड़की रोज की तरह अपने पशुओं को खेत पर पानी पिलाने गई थी. तभी वहां गांव का ही मौजूद युवक बादल उर्फ शैलेश ने उसका हाथ पकड़ लिया.
UP Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) के एका थाना (Eka Thana) क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पायल (काल्पनिक नाम) कि लड़की रोज की तरह अपने पशुओं को खेत पर पानी पिलाने गई थी. तभी वहां गांव का ही मौजूद युवक बादल उर्फ शैलेश ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब वह चिल्लाई तो उसकी चीख सुनकर युवती के परिवार के लोग वहां पहुंच गए. छेड़खानी और जबरदस्ती करने वाला युवक शैलेश वहां लोगों को आता देख वहां से फरार हो गया.
क्या दी धमकी
इस घटना को लेकर युवती के पिता ने एका थाना में आरोपी शैलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने 24 मार्च को आरोपी युवक के ताऊ को हिरासत में लिया. उसके बाद आरोपी युवक शैलेश खुद थाने में पहुंच गया और उसने अपनी गिरफ्तारी दे दी. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया लेकिन कहानी यहां तक खत्म नहीं हुई. आरोपी शैलेश के जेल जाने के बाद उसके पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोग युवती के पिता से दुश्मनी मानने लगे. उसे 25 मार्च को धमकी दी, कि हमारा बेटा ही तो जेल चला गया है. लेकिन हम जबरदस्ती तेरी बेटी को अपनी बहू बना कर मानेंगे और धमकी देकर चले गए.
क्यों की आत्महत्या
ऐसा तब हुआ जब युवती के पिता घर पर नहीं थे. उसकी मां और वह अकेली थी तो फिर 27 मार्च को आरोपी शैलेश के पिता ने युवती के घर जाकर धमकी दी. पिता ने धमकी दी कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. हम जबरन इस लड़की को अपनी बहू बना कर रहेंगे. इसी बात और डर की वजह से आहत होकर युवती ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक शैलेश और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या बोले पिता
मृतक युवती के पिता ने बताया कि 23 मार्च को मेरी बेटी के साथ उसने छेड़खानी की. जिसका मुकदमा हमने लिखा है. पुलिस ने 24 तारीख को आरोपी युवक के ताऊ को गिरफ्तार किया. बाद में आरोपी शैलेश थाने में हाजिर हुआ और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. लेकिन 27 मार्च को आरोपी के पिता ने घर पर आकर धमकी दी कि हम तेरी बेटी को अपनी बहू बना कर ही रहेंगे. इससे वह बहुत आहत हुई और डर गई. उसने आत्महत्या भी कर ली.
क्या बोली पुलिस
अखिलेश नारायण एसपी ग्रामीण ने बताया कि एका थाना क्षेत्र में लड़की द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. युवती ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है. उसके घर वालों ने शिकायत की है. इसमें जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा
Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान