फिरोजाबाद: देर रात स्कॉर्पियो से डकैती डालने जा रहे डकैतों से तीन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो डकैतों को पैर में गोली लगी. पुलिस ने अंतर्राज्यीय 10 डकैतों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया.


पुराने समय में डकैतों का आतंक इतना था कि पूरे गांव के गांव दहशत में रहते थे. डकैत पहले घोड़ों पर आकर गांव के सेठ को लूटा करते थे लेकिन आज के डकैतों की बात की जाए तो डकैती की घटना आज भी बरकरार है, बस बदला है तो तरीका.


ज्वैलर्स समेत 10 गिरफ्तार


दरअसल पहले डकैत डालने में घोड़ों का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज के डकैत स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिरोजाबाद पुलिस ने आज डकैतों के बड़े गैंग का खुलासा किया है, जो अंतर्राज्यीय गैंग है. इस गैंग का नाम कलुआ गैंग है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 9 डकैतों को गिरफ्तार किया है, जिसमें क्रॉस फायरिंग में दो डकैतों को गोली भी लगी. जब पुलिस ने पकड़े गए डकैतों से पूछताछ की तो इसमें एक ज्वेलर्स मनोज भी शामिल था. जो डकैती में लूटा हुआ माल मनोज को बेचा करते थे.


पुलिस का मानना है कि आसपास फिरोजाबाद जिले में जो डकैती की घटना हुई अब तक वह इस कलुआ गैंग ने ही की है. पुलिस का मानना है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी सफलता है. इससे डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इनको गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच थाना शिकोहाबाद थाना, फरिहा थाना, खैरगढ़ पुलिस ने बहुत मेहनत की है.


डकैतों का प्रोफाइल और ये किस तरह से करते थे डकैती


इन डकैतों की प्रोफाइल की बात की जाए तो यह सभी 10 डकैत बधिक जाति से संबंध रखते हैं. यह डकैती तभी डालते हैं जब उस जगह की पूरी रेकी कर लेते हैं. इसमे चार बड़े डकैत हैं जिसमे


1- गैंग का सरदार कलुआ उर्फ कला उर्फ सतीश जिस पर अलग-अलग जिलों की 11 मुकदमे दर्ज हैं.


2- डकैत गिरीश इस पर अलग-अलग जिलों में गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं.


3- डकैत बलबीर इस पर भी 4 मुकदमे अलग अलग जिलों में दर्ज हैं.


4- डकैत देवेंद्र जिस पर अलग-अलग जिलों में 9 मुकदमे दर्ज हैं.


बाकी डकैतों पर भी विभिन्न धाराओं में एक एक मुकदमा दर्ज है. यह सभी डकैत मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में डकैती की घटना करते हैं. जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा, इलाहाबाद,जैसी जगह डकैती डाली, यह ज्यादातर अपना निशाना ज्वेलर्स को ही बनाते हैं क्योंकि यहां रुपयों के साथ-साथ काफी सोना और चांदी भी मिलता है. इस पूरे कलुआ गैंग में बीस डकैत शामिल हैं.


10 डकैतों से बरामद सामान और सोना चांदी


इनके पास से 20 किलो चांदी, 45 ग्राम सोना, एक लाख 8 हजार रुपये नगद औरर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. अगर हथियारों की बात की जाए तो भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं. एक राइफल, 8 तमंचे, 35 जिंदा कारतूस,और छह कारतूस चले हुए मिले हैं.


पकड़े गये डकैतों के नाम


कलुआ उर्फ सतीश गैंग का सरदार, बलबीर, ग्रीस, पूरन सिंह, गौरी, कृपाल सिंह, देवेंद्र, प्रवीण, सतीश व मनोज ज्वैलर्स जो डकैती का माल खरीदा था. यह सभी उत्तर प्रदेश, एटा और हाथरस के रहने वाले हैं, इसमें हाथरस जिले के 7 और 3 डकैत एटा जिले के हैं.


एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि कलुआ नाम से डकैतों का गैंग है. इसमें कुल 20 डकैत हैं. यह सभी अलग-अलग जगह जिलों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभी इन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया. यह सभी अंतरराज्यीय डकैत हैं. इन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डकैती की घटनाएं की हैं. फिरोजाबाद की बात करें तो कुछ दिन पहले यहां फरिहा क्षेत्र, खैरगढ़ क्षेत्र में डकैती की घटनाएं की थी. इन सभी डकैतों को क्राइम ब्रांच थाना शिकोहाबाद थाना खैरगढ़ और थाना फरिहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बाकी हम इनसे और भी पूछताछ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


बदायूं केस: प्रशासन की एक और बड़ी लापरवाही, पोस्टमार्टम की नहीं कराई गई वीडियोग्राफी