UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में 13 अप्रैल को महेश वर्मा स्वर्णकार अपनी दुकान बंद करके अपने घर आ रहे थे, तभी थाना उत्तर क्षेत्र (Uttari Thana) के टाट वाला बाबा के मंदिर के समीप लुटेरों ने उनको गोली मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए थे. पुलिस (Police) इस मामले में लगातार काम कर रही थी. देर रात पुलिस को सूचना मिली की, एक बदमाश जोकि राजा के ताल से होता हुआ महावीर नगर अपने घर जा रहा है.


क्या हुआ बरामद
सूचना के आधार पर उत्तर थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी पुलिस ने बेंदी की पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद बदमाश वहां से निकला तो पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. भागते समय उसकी बाइक फिसल गई उसने संभलते हुए अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाश पर फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने उसको उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पकड़े जाने पर बदमाश ने अपना नाम अनुराग उर्फ अन्नू बताया है और बताया कि इसके तीन साथी और हैं. उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है. इस पर कई मुकदमे भी हैं, पुलिस ने इसके पास से लुटे हुए आभूषण, 32 बोर की एक पिस्टल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है.


क्या बोले एसपी
फिरोजाबाद के एसपी सिटी ने बताया, "पुलिस को सूत्रों से खबर मिली थी, एक बदमाश राजा के ताल से महावीर नगर जा रहा है तो थाना उत्तर पुलिस ने रामगढ़ पुलिस और एसओजी टीम को साथ लिया और बेंदी की पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान बदमाश को रोकने की कोशिश की तो बदमाश भागने लगा. उसकी बाइक फिसल गई और उसने अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर की. पुलिस ने अपने बचाव करते हुए बदमाश पर फायर किया और गोली बदमाश के पैर में लग गई. बदमाश घायल हो गया जिसका उपचार कराया जा रहा है. बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपने तीन साथियों के नाम भी बताए हैं. उनके लिए भी टीम गठित कर दी है. उसके पास से पिस्टल, लूटे हुए जेवरात, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: गाजीपुर में पुलिसकर्मी की मदद से किया अपहरण, 24 घंटे के भीतर हुआ मामले का खुलासा


सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी जमीन मामले में SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक