Firozabad Crime News: फिरोजाबाद में इंश्योरेंस पॉलिसी के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद की महिला श्रीमती दिव्या सक्सेना ने थाना सिरसागंज में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें नौ लाख रुपये उनसे भिन्न-भिन्न फर्जी खातों में इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर जमा करा लिए गए हैं.
UP Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना सिरसागंज (Sirsaganj) क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती दिव्या सक्सेना ने थाना सिरसागंज में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें बताया गया कि नौ लाख रुपये उनसे भिन्न-भिन्न फर्जी खातों में इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy Fraud) के नाम पर जमा करा लिए गए हैं. तब एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा दो टीम गठित की गई. जिसमें साइबर सेल और थाना रसूलपुर टीम ने जब इस पर काम किया तब इसका खुलासा हो सका.
कितने हुए गिरफ्तार
इन शातिर ठगों के तार भिन्न- भिन्न राज्यों से निकले, पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें अभियुक्त अमित सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. वहीं इसमें तीन अभियुक्त दीपू, रोशन, आलोक गौतम बुद्ध नगर के हैं. एक अभियुक्त शिवम ललितपुर का है, एक अभियुक्त अमन बिधूना औरैया का है और एक अभियुक्त विवेक छपरा बिहार का रहने वाला है यह बहुत ही शातिर है.
क्या हुआ बरामद
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से सात लाख 30 हजार रुपये नगद, 18 कीमती मोबाइल आईफोन, दो कार जिसमें एक कार Volkswagen Passat कीमत 32 लाख दूसरी कार Hyundai verna कीमत 18 लाख, दो डेबिट कार्ड, चुराए हुए इंश्योरेंस पॉलिसी के 4000 कागज की प्रति और खाता विवरण जानकारी संबंधित कागज बरामद हुई. वहीं पुलिस ने जब इनसे ज्यादा पूछताछ की, तो इनके बताने पर यह जानकारी मिली की चार से पांच करोड़ से भी ज्यादा संदिग्ध लेनदेन का विवरण सामने आया है.
क्या हुआ खुलासा
इसमें पता चला कि गैंग लीडर अमित यह सारी प्लानिंग करता था. यह इंश्योरेंस पॉलिसी के डाटा को विभिन्न माध्यमों से चुरा कर अपने साथियों दिया करता था. अमित के साथी दीपू, एक महिला साथी श्वेता और उसका साथी अभिषेक ने मिलकर एक फर्जी कॉल सेंटर नोएडा सेक्टर-2 में खोला था. जिसमें यह फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल करते थे. अभिषेक और श्वेता द्वारा फर्जी कॉलरो की भर्ती की जाती थी. इनमें ठगी के 10% वेतन के रूप में देने का लालच देकर उनसे काम कराया जाता था. वहीं अभीयुक्त शिवम पाठक द्वारा भिन्न-भिन्न फर्जी खाते सीएसपी केंद्र से मिलीभगत कर 15% पर व्यवस्थित की जाते थे. जिसमें उसके अन्य साथी भी साथ देते थे. यह सारा काम गैंग लीडर अमित के आदेश पर किया जाता था.
कहां के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने इतना बड़ा गेम चलाने वाले सात अभियुक्तों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभी इनके 4 साथी महिला स्वेता जो कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उसका साथी अभिषेक वह भी हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसका साथी अनिल गाजियाबाद का रहने वाला है और प्रिंस गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. यह सभी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस गिरफ्तारी के लिये आगे काम कर रही है.
क्या बोले एसएसपी
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग फर्जी सिम नोएडा और उनके आसपास के क्षेत्रों से एक्टिवेट करते थे. इसके अलावा जो बैंक अकाउंट भी है वो कन्ज्यूमर सर्विस प्रोवाइडर है. जो केन्द्र होते हैं उनसे मिलीभगत करके जो जनधन के खाते हैं. उन अकान्ट्स में पैसे को लेना इस तरीके से ये लोग सुनियोजित तरीके से गैंग ऑपरेट कर रहे थे. उसका आज खुलासा हुआ है. साइबर सेल, विक्रांत तोमर और हमारे जो स्वॉट प्रभारी है. उन्होंने थाना सिरसागंज के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया है. टीम को 25 हजार का रिवॉर्ड दिया जा रहा है. इस मामले में डीटेल में विवेचना करके और इसमें चीजों को निकाला जाएगा. ये पूरे देश में कॉल करते थें, सिरसागंज में शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें वादी का नौ लाख रुपए इनके अकाउंट में गया था. उसी के तहत इस कार्रवाई को किया गया, अभी और केसों का भी पता चल रहा है जो हरियाणा में लिखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Rama Navami 2022: गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन, देखें तस्वीरें
Mau Crime News: भाई ने पहले बहन का गला काटा फिर बोरे में डालकर जलाया शव, जानें रूह कंपा देने वाला