Firozabad Encounter: फिरोजाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
UP News: फिरोजाबाद पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश सचिन को मुठभेड़ में पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से उसे भर्ती कराया गया है.
Up Crime: उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों को सलाखों को पीछे भेजने का लगातार काम कर रही है और इसी के चलते चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. फिरोजाबाद जिले में भी आज 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश सचिन से पुलिस की मुठभेड़ हुई जहां बदमाश सचिन के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया और वहीं गिर गया.
पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि थाना उत्तर से वांछित चल रहा बदमाश सचिन जिसकी पुलिस तलाश कर रही है आज वह गिर्राज कॉलोनी के समीप अपने साथी का इंतजार कर रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने बदमाश सचिन की घेराबंदी की और उसको पकड़ने का प्रयास किया. तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
10 हजार रुपए का इनामी है बदमाश सचिन
मुठभेड़ के बाद जब बदमाश के पैर में गोली लग गई तो थाना उत्तर पुलिस बदमाश को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसको देखा तो उसकी हालत ठीक थी. पैर में लगी हुई गोली का डॉक्टर ने इलाज किया है और उसे पुलिस अभिरक्षा में वार्ड में भर्ती कर दिया है.
वहीं मुठभेड़ के दौरान मौके पर पहुंचे ASP हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस से वांछित चल रहा अपराधी बदमाश सचिन जिसने जेल से छूटने के बाद फिर से एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस की उससे आज मुठभेड़ हुई है और उसके पैर में गोली लगी है इस बदमाश के ऊपर 10 हजार रुपए के इनाम है और इस पर पांच मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं. पुलिस आरोपी के आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस बदला राजधानी लखनऊ ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों पर एंट्री नहीं, फटाफट करें चेक