Firozabad पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का किया एनकाउंटर, शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी
UP News: फिरोजाबाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है, आरोपी के पैर में गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 16 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया.
![Firozabad पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का किया एनकाउंटर, शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी Firozabad police arrested accused of raping a minor in an encounter and take a action ann Firozabad पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का किया एनकाउंटर, शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/34fbc39aabfa6336f9c6004299ddb31c1723439838458898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad Encounter: फिरोजाबाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देर रात सूचना मिली की वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाश को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. थाना नारखी क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था जिसका मुकदमा पीड़िता की मां ने थाना नारखी में लिखवाया था.
बताया गया है कि केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी दिलशाद फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी तभी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देर रात बेंदी की पुलिया के पास खड़ें दुष्कर्म के आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार करने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
16 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं इस पूरी घटना को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर दिलशाद नाम का आरोपी फरार हो गया था. तभी हमने पुलिस टीम गठित कर दी थी और लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और हमने 16 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है, उसके साथ मुठभेड़ हुई है और उसके पैर में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया गया है. जैसे ही वह ठीक होता है उसको वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के स्वागत में अब्दुल्ला ने लगाए शंकर भगवान के जयकारे,अब मिल रही जिंदा जलाने की धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)