फिरोजाबाद. जिले में एक युवक को फेसबुक पर हत्या की सुपारी का विज्ञापन देना भारी पड़ गया है. हत्या की सुपारी देने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला शिकोहाबाद नगर इलाके का है. आरोपी का नाम अशोक तिवारी बताया जा रहा है. आरोप है कि अशोक तिवारी ने फेसबुक पर दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी. अशोक ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मुझे दो लोगों की हत्या करानी है. एक हत्या के 5 लाख ओर दो हत्या के 10 लाख रुपये दूंगा." अशोक तिवारी की सुपारी वाली पोस्ट वायरल हो गई.
अशोक तिवारी के दोस्त अनूप तिवारी ने यह पोस्ट पढ़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी. मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. आईटी सेल की मदद से अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: