Firozabad News: दिवाली पर्व को देखते हुए फिरोजाबाद में पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पुलिस ने दिवाली से पहले हत्या की साजिश को नाकाम किया है. फिरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भाड़े पर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक किन्नर भी शामिल है. ये आरोपी दीपावली के दिन किन्नर मप्पी की हत्या करने की योजना बना रहे थे.
पुलिस की मानें तो सुपारी किलर यानि भाड़े पर हत्या करने वाले बदमाशों के नाम तारिक, नदीम और पिंकी किन्नर हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर मप्पी किन्नर की हत्या की योजना बनाई थी जो इनकी गुरु है. पुलिस ने पिंकी किन्नर और सब्बो किन्नर पर आरोप लगाया है कि इन्होंने 5 लोगों को मप्पी किन्नर की हत्या के लिए 10 लाख रुपये देने का सौदा किया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दीपावली के दिन इस हत्या को अंजाम देने की साजिश थी, जिसे पुलिस ने वक्त रहते नाकाम कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नगला गुलरिया से गिरफ्तार कर लिया है और इनके कब्जे से 42 हज़ार रुपये नकद और एक चाकू भी बरामद किया है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस साजिश को विफल कर दिया है और तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
इधर, फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत गई. जबकि इस हादसे में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे आगरा रेफर किया गया है. मृतक की पहचान थाना खैरगढ़ के बरौली निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: यूपी में दीपावली के बाद इस दिन छुट्टी की घोषणा, योगी सरकार ने किया ऐलान, रखी ये शर्त