UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज पुलिस ने ठगी करने वाले दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जो सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. थाना सिरसागंज क्षेत्र की गिहार कॉलोनी का रहने वाला सुनील कुमार और आगरा का रहने वाला उसका साथी राहुल आज पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दोनों ने सोमवार को बृजमोहन नाम के व्यक्ति से सीबीआई ऑफिसर बनकर 21 हजार रुपये ठग लिए.


ठगों पर पहले से दर्ज है एक दर्जन मुकदमे


बृजमोहन को जब पता चला कि वे सीबीआई अधिकारी नहीं थे तो उसने सिरसागंज थाने में केस दर्ज कराया और पुलिस की घेराबंदी के बाद 24 घंटे के अंदर सुनील और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ब्रजमोहन को ठगने से पहले कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. इन दोनों ने सीबीआई ऑफिसर बनकर कई लोगों के साथ ठगी की है. वे रास्ते में चल रही महिलाओं को रोककर उनके जेवर उतरवा लेते थे. वहीं पुलिस ने आरोपी सुनील और राहुल के पास से सोने की चेन, अंगूठी, 18900 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इन दोनों ठगों पर एक दर्जन के करीब मुकदमे पहले से दर्ज हैं.


Dehradun: कोर्ट के आदेश के बाद खाली कराई जा रही 'कनॉट प्लेस' की इमारत, दिल्ली की तर्ज पर हुआ था निर्माण


एसपी ने दी ठगों के बारे में दी यह जानकारी


 एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक का नाम सुनील है और दूसरे का राहुल है. इन्होंने 19 सितंबर को एक व्यक्ति से सीबीआई अधिकारी बनकर 21 हजार रुपए की ठगी की थी जिसने थाना सिरसागंज में मुकदमा लिखवाया था. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्य किया और 24 घंटे के अंदर इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिरसागंज पुलिस को इस काम ले लिए इनाम भी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


UP News: बीजेपी नेता बिप्लब देब बोले- फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े नीतीश कुमार तो हो जाएगा ऐसा हाल