Firozabad News: हाथरस हादसे के बाद सूरज पाल उर्फ भोले बाबा करीबियों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. भोले बाबा के समागम कार्यक्रम से जुड़े उनके कई करीबी ऐसे हैं जिन पर आयोजन की जिम्मेदारी रहती है. उनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर मारपीट और हत्या के प्रयास के पहले से ही मुकदमे दर्ज है.  उन्हीं लोगों में एक नाम उपेंद्र यादव शामिल है उपेंद्र यादव संगठन का जिला अध्यक्ष है. जिसे फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथरस एसटीएएफ के सुपुर्द कर दिया है. अब वह सलाखों के पीछे है.


सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के बहुत ही करीबी माने जाने वाले संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव पर 2019 में थाना शिकोहाबाद में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे और टूंडला थाना में एक मुकदमा दर्ज हुआ था यह मुकदमे मारपीट करने और हत्या के प्रयास में दर्ज हुए थे फिलहाल में उपेंद्र यादव जमानत पर बाहर चल रहे थे.


उपेंद्र यादव का सपा और बसपा से रहा है संबंध
उपेंद्र यादव साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए थे, जब 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था तब बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से चुनाव लड़ा था और उपेंद्र यादव उसके बाद सपा में शामिल हो गए जो कि अब तक समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता हैं उनके फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो भी हैं.


एसटीएफ द्वारा अब तक सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में जितनी मौत हुई उनको लेकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें उपेंद्र यादव का भी नाम है. अब उपेंद्र यादव सलाखों के पीछे हैं. उपेंद्र यादव फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद एटा चौराहे के समीप के रहने वाले हैं. आपको बता दें हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि काफी लोग घायल हुए थे. 


ये भी पढ़े: UP News: यूपी में अनफिट स्कूल बसों की होगी जांच, इस दिन से शुरू होगा विशेष अभियान