Firozabad News: फिरोजाबाद में तीसरे चरण 20 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. फिरोजाबाद पुलिस ने चुनाव से पहले यहां हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस का कहना है कि इस हथियारों का इस्तेमाल आने वाले चुनावों में किया जा सकता था. पुलिस ने इस मामले में नितिन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.


अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़


पुलिस के मुताबिक यहां के नगला सिंधी में एक युवक अपने घर में छुपकर हथियार बनाने का काम करता था. पुलिस को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसके घर में छापेमारी की. पुलिस को उसके पास से 7 बने हुए तमंचे और तमंचा बनाने का सामान मिला है. आरोपी साल 2019 ने गुप्त तरीके से हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इन हथियारों का इस्तेमान आने वाले विधानसभा चुनाव में किया जा सका है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है. 


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी नितिन ने बताया कि वो इन हथियारों को बनाकर इन्हें 1500 से 1800 रुपये तक बेचता था. जिन्हें हथियारों की जरुरत होती थी वो उसके पास आकर ही हथियार खरीदते थे. फिरोजाबाद के एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा कि थाना नगला सिंघी क्षेत्र में एक असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो असलहा बना कर बेचता था.  


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में चवन्नी के बाद अठन्नी की एंट्री, जयंत चौधरी को मंत्री महेन्द्र सिंह का जवाब


Uttarakhand Election: हरिद्वार में हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए मांगे वोट, जीत को लेकर किया बड़ा दावा