Firozabad Today News: फिरोजाबाद पुलिस का एक मानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित अपनी टीम के साथ एक बच्ची के घर उसका बर्थडे मनाने पहुंचे. वह बच्ची कोई और नही बल्कि बंदी युवक आकाश जाटव की है, जिसकी मौत हो चुकी है, जिसको पुलिस ने 19 जून को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और जेल भेजने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई.


परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है, लेकिन अब बेटी के सिर से पिता का साया उठने के बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित खुद अपनी टीम के साथ बच्ची का बर्थडे मनाने उसके घर पहुंचे. परिवार को सुरक्षित वातावरण का अहसास दिलाने के लिए पुलिस ने यह कार्य किया है. 


जेल में जिस कैदी की हो गई थी मौत उसकी बेटी का मनाया जन्मदिन 


अगर किसी बच्चे के सिर से उसके पिता का साया उठ जाए तो उसके ऊपर क्या बीतती है यह तो वही जानता है, लेकिन किसी के दर्द में खुशी बंटी जाए इससे अच्छा और काम क्या हो सकता है. ऐसा ही किया फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जब उनको यह पता लगा कि आकाश जाटव, जिसकी मौत हो गई आज उसकी बच्ची का बर्थडे है तो पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और परिवार वालों से मिले और उन्हें सुरक्षित वातावरण का एहसास दिलाया.


पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बच्ची के साथ केक काटकर बनाया बर्थडे


जब पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित अपनी टीम के साथ मृतक बंदी आकाश जाटव के घर पहुंचे तो एक बार को तो सब चौंक गए, लेकिन जब जैसे ही घर पहुंचने के बाद उन्होंने आकाश जाटव की बेटी प्रिया को हैप्पी बर्थडे बोला और केक मंगाकर सबके साथ केक काटा तो सभी के चेहरे खुशी से खिल गए. वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने परिवार को शुभकामनाएं देते हुए बच्ची के पिता को लेकर निष्पक्ष न्याय संगत कार्रवाई एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु का उन्हें आश्वासन दिया.


पुलिस के इस मानवीय चेहरे की फिरोजाबाद जिले में हो रही है प्रशंसा


जिस तरह पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की तरफ से बच्ची के साथ बर्थडे मनाने का कार्य किया गया तो नगला पछिया हिमायूंपुर क्षेत्र में तो पुलिस की प्रशंसा हो ही रही है जब यह बात फिरोजाबाद में कई लोगों को पता लगी तो वह भी फिरोजाबाद पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि यह कार्य पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित का बहुत ही अच्छा कार्य है और आगे भी पुलिस को ऐसे कार्य करने चाहिए.


ये भी पढ़ें: नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस