UP Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना उत्तर क्षेत्र की पौष कॉलोनी आर्य नगर गली नंबर नौ में दिनदहाड़े महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई. महिला का नाम कमला देवी अग्रवाल बताया गया था. उसकी नौकरानी रेनू को घायल कर दिया था. यह घटना पुलिस (Police) के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई, क्योंकि जो घटनास्थल था वह मात्र एसपी सिटी ऑफिस से 500 मीटर दूर था. इसको लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने कई टीम गठित की और जब गंभीरता से जांच की गई. तो हत्या करने वाला कोई बाहर का नहीं, बल्कि उस 74 वर्षीय वृद्ध महिला बेटी का दामाद तरुण अग्रवाल निकला.
क्या था प्लान
तरुण अग्रवाल की बात करें तो वह बंगला एरिया सदर बाजार मेरठ का रहने वाला है. जहां पर उस पर उसके महंगे शौक की वजह से काफी कर्जा हो गया. वो फिरोजाबाद में आकर रहने लगा और उसने अपना लोहिया नगर गली नंबर-2 में निवास बना लिया. लेकिन उसकी आदत और उसके शौक ने फिरोजाबाद में भी उस पर काफी कर्जा कर दिया. उस कर्जे को खत्म करने के लिए उसने अकेले ही प्लान बनाया. उसका प्लान था कि जिस दिन ननिया सास के घर पर कोई नहीं होगा तो वह वहां लूट कर जितना भी माल मिलेगा उससे अपना कर्जा पटा लेगा.
क्या की हत्या
जब तरुण अग्रवाल अपने ननिया सास के घर पहुंचा तो वहां नौकरानी थी. उसके अलावा सभी लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गये थे. घरपर उसने नौकरानी से चाय बनवाई. चाय पी फिर ननिया सास कमला देवी के कमरे में जाकर पेशचकश से उसके गले पर प्रहार किया. जिससे उसकी मौत हो गई और उनके कमरे में रखा 77,620 रुपये और जेवरात लेकर जाने लगा. जब नौकरानी रेनू ने देखा कि काफी खून कमरे से बह रहा है तो उसने उसका विरोध किया. जिसके बाद कांच तोड़कर तरुण अग्रवाल ने नौकरानी रेनू को भी घायल कर दिया और भाग गया.
नौकरानी को क्यों छोड़ा घायल
अपनी ननिया सास कमला देवी अग्रवाल की हत्या करने के बाद तरुण अग्रवाल के सर पर खून सवार था. इसलिए उसने नौकरानी रेनू की हत्या करने की कोशिश की. लेकिन रेनू उसके सामने गिर गिड़ाई की उसके पेट में बच्चा है और वह गर्भवती है, मुझे मत मारो. तो वह उसे घायल अवस्था में छोड़कर वहां से चला गया.
क्या बोली पुलिस
कई थानों कि पुलिस, एसओजी की टीम और सर्व लायंस की टीम ने इस घटना का खुलासा किया है. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक हत्यारा तरुण अग्रवाल पर काफी कर्जा था. कर्जा चुकाने के लिए इसने घर में रखे रुपए और ज्वेलरी के लिए वृद्ध महिला की हत्या कर दी. नौकरानी को इसलिए इसमें छोड़ दिया क्योंकि वह प्रेग्नेंट थी. लेकिन अब 12 घंटे में इसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-