Firozabad News: पत्नी की हत्या के 8 महीने बाद आशिक की हत्या करने पहुंचा पति, पुलिस ने मुठभेड़ कर पकड़ा
Firozabad Police Encounter: आरोपी अक्षय ने आठ महीने पहले शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वो उसके आशिक की भी हत्या करना चाहता था, इसी फिराक में वो गांव लौट रहा था.

Firozabad Police Encounter: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में पुलिस (Police) ने मुठभेड़ कर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया, जिसके उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय आठ महीने पहले पत्नी की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. पत्नी की हत्या के बाद वो उसके आशिक की हत्या की फिराक में था, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कर पाता पुलिस ने उसे पहले ही धर दबोचा.
दरअसल थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला किला में अक्षय अपनी पत्नी नेहा के साथ रहता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी बंटी नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध है. इसी बात को लेकर अक्षय का उसकी पत्नी से विवाद होता रहता था. इसी बीच पिछले साल जून 2022 में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद नेहा के परिजनों ने पति अक्षय के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था. पत्नी की हत्या के बाद से ही अक्षय फरार चल रहा था और इस ताक में था कि पत्नी के आशिक बंटी को भी मौत के घाट उतार दे.
मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
पत्नी की हत्या के आठ महीने बाद भी उसका गुस्सा नहीं उतरा था. जिसके बाद बंटी को मौत के घाट उतारने की फिराक में अपने गांव वापस आ रहा था, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश अक्षय वापस गांव की तरफ आ रहा है, तभी थाना शिकोहाबाद पुलिस इंचार्ज हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ उसकी भूड़ा नहर के पास घेराबंदी की. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई और वो घायल होकर वहीं गिर गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और कुछ रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने उसे इलाज के लिए शिकोहाबाद सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
इस बारे में और जानकारी देते हुए सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भूड़ा नहर के पास एक बदमाश अपने गांव आ रहा है, तभी पुलिस ने भूड़ा नहर के पास बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने बचाव में फायर किया तो उसके बाएं पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Caste Census: जातिगत जनगणना को लेकर Akhilesh Yadav ने बनाई ये योजना, सांसद-विधायकों को सौंपेंगे जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

