फिरोजाबाद: आगरा के रहने वाले किसान कैलाश का मकान टूंडला थाना क्षेत्र में भी है. वो 24 फरवरी क दोपहर के समय बाजार के लिए निकले थे. इस दौरान कार सवार तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. जब कैलाश घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने काफी तलाश की. जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. किसान की पत्नी से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई तो उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.


पुलिस की 5 टीमें बनाई गईं
मामले का संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया. टीमों ने आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस समेत तमाम जगहों पर दबिश देना शुरू किया. इसी दौरान आगरा के खंदौली क्षेत्र के एक पुराने मकान से किसान कैलाश को बरामद कर लिया. वहीं, मुकेश ओर ब्रजकिशोर नाम के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश फरार है, जिसकी पहचान जीतू के रूप में हुई है.


10 लाख रुपए फिरौती मांगी गई
एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमों को लगाया था. पुलिस ने कैलाश नाम के शख्स को सकुशल बरामद कर लिया है. 10 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी. पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है. पकडे गए अपहरणकर्ताओं के नाम मुकेश कुमार बघेल और ब्रजकिशोर बघेल हैं. ये दोनों थाना खदौली क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:



UP: महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 आरोपियों को पकड़ा


10 सालों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार, STF ने दबोचा, रिकवरी में जुटा शिक्षा विभाग