Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में होली के त्योहार से पहले पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. ये शराब हरियाणा से कैंटर में भरकर बिहार ले जाई जा रही थी. किसी को शक न हो इसलिए कैंटर पर डाक वाहन लिखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये शराब 15 लाख रुपये की बताई जा रही है.
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
यूपी चुनाव के नतीजों और होली के त्योहार को देखते हुए फिरोजाबाद पुलिस ज्यादा ही सतर्कता बरत रही है. थाना रामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब कैंटर में लोड होकर बिहार ले जाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने जब इस कैंटर को पकड़ा तो कैंटर के अंदर हरियाणा शराब की 4,280 बोतलें छुपाकर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने कैंटर से 2400 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. कैंटर में शराब को छुपाकर ले जाया जा रहा था. किसी को शक न हो इसलिए इस पर डाक वाहन लिखा हुआ था.
UP Election Result: यूपी में मिली करारी हार के बाद क्या बोले अखिलेश यादव, जानिए पहला रिएक्शन
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस का कहना है कि होली पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है जिसे देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे. एसपी सिटी फिरोजाबाद मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक हरियाणा से एक कैंटर में अवैध तरीके से शराब लाई जा रही है. हमने चनौरा पुल पर उसे पकड़ा, तलाशी में 4280 बोलते कैंटर से मिली है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-