(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीमार मां के साथ सो रही थी नाबालिग बच्ची, घर से अगवा कर युवकों ने किया गैंगरेप
Firozabad Minor Girl Rape: बताया जा रहा है रात करीब 3-4 बजे उसके घर में चार युवक घुसे और घर से अगवा कर ले गए. आरोपियों उसे जबरन कार में जानकर ले गए और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
Firozabad Rape: उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद में नाबालिग किशोरी का घर से अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
पूरा प्रकरण थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है. जहां रहने वाली 14 साल नाबालिग लड़की मंगलवार की रात को अपनी बीमार मां के साथ सो रही थी. बताया जा रहा है रात करीब 3-4 बजे उसके घर में चार युवक घुसे और घर से अगवा कर ले गए. आरोपियों उसे जबरन कार में जानकर ले गए और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप
लड़की के अगवा हो जाने के बाद परिजनों के पैरों के नीचे ज़मीन खिसक गई. जिसके बाद परिवार ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. काफा तलाश करने के बाद भी लड़की का कुछ अता-पता नहीं चला, जिसके बाद बुधवार की सुबह किशोरी गांव के बाहर एक कोल्ड स्टोरेज के पास बदहवास स्थिति में पड़ी मिली थी.
पुलिस ने मामले में एक युवक के विरुद्ध किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की थी. पर बाद में किशोरी के पिता ने पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था. साथ ही पुलिस पर छोटी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने एवं बेटी की मेडिकल जाँच भी नहीं कराए जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली.
पुलिस ने इस मामले में गांव के रहने वाले आरोपी जितेंद्र, टीटू और विकास निवासी गांव नगला गोला थाना एत्मादपुर और एक अज्ञात के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. एसपी सिटी सर्वेस कुमार मिश्र ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया गया है तीन टीमें गठित की गई हैं. ताकि आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जा सके. वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.
मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़, स्मार्ट क्लास का क्या फायदा