Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस ने शहर में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए मुहीम छे़ड दी है. पुलिस ने शहर के धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में बजाए जा रहे लाउडस्पीकर्स को मौके पर पहुंचकर उतरवाया. फिरोजाबाद के एसपी सिटी रवि शंकर ने सीओ सिटी ने नगर क्षेत्र के थाना उत्तर दक्षिण रसूलपुर थाना रामगढ़ इलाकों में बनी लगभग 15 मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान चलाया गया.


गौरतलब है कि, शासन द्वारा 65 डेसीबल ध्वनि का मनक निर्धारित किया है इससे ज्यादा तेज आवाज में किसी भी धार्मिक स्थल से कोई भी वाद्य यंत्र नहीं बजाया जा सकता. फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि, शासन की ओर से दिशा निर्देश मिले हैं कि आमजन की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्रों  में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित किया जाए.


धार्मिक स्थलों से उतरवाए जा रहे स्पीकर्स
इसी क्रम में फिरोजाबाद नगर क्षेत्र तथा जनपद के अन्य नगरीय क्षेत्रों मे धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने का काम शुरू किया गया है आगामी माह में बोर्ड की परीक्षाएं भी हैं, छात्रों के छात्रों को ध्यान में रखते हुए फिरोजाबाद पुलिस यह कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान, कई स्थानों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई, जबकि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर हटाए गए.


एसपी सिटी ने कहा, "सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, लेकिन नियमों का पालन भी आवश्यक है. सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज से किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए." यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों और संस्थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों का पालन करें. किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, सरगना समेत साइबर ठग गिरफ्तार