Firozabad: दो दिनों से लापता बच्ची कुएं में मिली, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची दिवाली से एक दिन पहले गायब हो गई थी. दो दिन के बाद बच्ची जिस हालत में मिली उससे लोग हैरान हैं.
UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में 23 तारीख से गायब हुई तीन साल की बच्ची को पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. बच्ची सही-सलामत हालत में मिली है. उसे ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कराया गया है. यह मामला थाना नगला सिंघी क्षेत्र के वासदानी गांव का है. यहां के निवासी देवेंद्र सिंह की बेटी रविवार शाम से गायब थी. देवेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को हर जगह तलाशा लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की.
कुएं में लेटी हुई मिली मासूम
जब इसकी खबर एसएसपी आशीष तिवारी को मिली तो उन्होंने चार टीमें गठित कीं और बच्ची की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने आसपास के कई तालाब और अन्य जगह बच्ची की तलाश की लेकिन नहीं मिली तो दूसरे दिन फिर बच्ची की तलाश की गई. गांव के पास एक गहरा कुआं था, रेस्क्यू टीम ने टॉर्च जलाकर देखा तो बच्ची उसमें लेटी हुई थी. जब उसे आवाज लगाई गई तो वह रोने लगी. तभी फायर विभाग की टीम, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया. गहरे कुएं में गिरने के बावजूद उसे ज्यादा चोट नहीं लगी है. हालांकि उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बच्ची की हालत बिल्कुल ठीक है.
आवाज लगाई तो उठकर रोने लगी बच्ची
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि बच्ची 23 तारीख की शाम को गायब हो गई थी. परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने देर रात पुलिस को सूचना दी. एसएसपी आशीष तिवारी ने चार टीमें गठित कर बच्ची की तलाश शुरू की. बच्ची उस दिन नहीं मिली. दूसरे दिन बच्ची की तलाश कुएं में की गई तो वह उसमें लेटी हुई मिली. जब आवाज लगाई तो बच्ची उठ कर बैठ गई. फायर विभाग, पुलिसकर्मी और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके बच्ची को सही सलामत निकाल लिया है. बच्ची के शरीर पर थोड़ी बहुत चोट है, उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें -
Barabanki News: BJP विधायक की दलील, छुट्टा जानवरों के लिए किसानों को ठहराया जिम्मेदार