Firozabad में फर्जी डिग्री मामले में जेएस यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने सीज किए सभी 26 खाते
Firozabad News: फिरोजाबाद में शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री बांटने के मामले में बड़ी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी खातों को फ्रीज कर दिया है.

Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद में शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री बांटने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके केनरा बैंक के सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई भी का जा रही है.
फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस ने कोतवाली में दर्ज मुकदमों के आधार पर जेएस विश्वविद्यालय के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेएस विश्वविद्यालय के शिकोहाबाद स्थित केनरा बैंक शाखा में संचालित 26 खातों और फिक्स डिपाजिट की धनराशि को फ्रीज कराया है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के खातों में जमा 83 करोड़ 38 लाख 18958 रुपए की धनराशि को भी फ्रीज कर दिया गया है.
पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सभी खाते किए सीज
शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद कोतवाली में जेएस विश्वविद्यालय के विरुद्ध पीड़ित छात्रों द्वारा अभियोग पंजीकृत कराए गए थे. इस मामले में यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादव, वीसी पीएस यादव, डायरेक्टर गौरव यादव, रजिस्ट्रार नन्दन मिश्रा व अन्य दर्ज मामलों की गंभीरता को देखते हुए किसी भी प्रकार के अवैध वित्तीय लेनदेन और निकासी को रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है.
यह सभी खाते जेएस कॉलेज व अन्य संबद्ध कॉलेजों से जुड़े हुए हैं. जिनमें से अधिकांश खातों का संचालन जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव द्वारा किया जा रहा था. शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अन्य बैंक शाखाओं में भी आरोपियों द्वारा संचालित खातों की जानकारी जुटाई जा रही है और प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संबंधित पहलुओं पर नजर रखे हुए है. आवश्यकता पड़ने पर अन्य बैंक खातों की धनराशि भी फ्रीज की जाएगी.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग से कूदीं छात्राएं, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

